Vicky Kaushal से लेकर Kartik Aryan तक, एक्टर्स जिन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर बॉलीवुड में बनाया करियर
Actors Who Hold Engineering Degree: बॉलीवुड में आपको कई तरह के स्टार्स मिल जाएंगे, कुछ ऐसे जिन्होंने बचपन से ही एक्टिंग में कदम रखा तो कुछ ऐसे जिन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर एक्टिंग में करियर बनाया. आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढाई की थी. इनमें अभिनेता विक्की कौशल से लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), सोनू सूद (Sonu Sood और कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे एक्टर्स हैं.
अभिनेता विक्की कौशल आज बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
कार्तिक आर्यन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे. जिसकी वजह से उन्होंने बीटेक करने के लिए मुंबई की डी वाय टेक्नीकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया. लेकिन कॉलेज में क्लास करने से ज्यादा उनका ध्यान ऑडिशन में लगा रहता था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. कृति ने फिल्मों में आने से पहले नोएडा की जेपी इंंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशंस में काम किया है.
पढाई के मामले में एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी किसी से पीछे नहीं है. एक्टिंग से पहले उन्होंने दिल्ली के गुरुतेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल की. यही नहीं वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी रह चुकी है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी महाराष्ट्र के टेक्नीकल इंस्टीट्यूट से बीटेक किया था. पढ़ाई के साथ-साथ वो फिल्मों में भी हाथ आजमाते रहे.
अभिनेता आर माधवन ने आईआईटी मद्रास से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की है. जिसके बाद वो फिल्मों में आ गए.
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी 'कहो ना प्यार है' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इससे पहले वो भी इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुकी थीं.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली आईआईटी से मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. सुशांत पढाई लिखाई में बेहद तेज थे. उन्होंने AIEEE में सातवीं रैंक हासिल की थी.