Actors Who Were Background Dancers: रणवीर सिंह से शाहिद कपूर तक, फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर का काम भी कर चुके हैं ये एक्टर्स
रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार में शुमार हैं. करोड़ों में फीस लेने वाले रणवीर कभी बैकग्राउंड डांसर थे. वह कभी खुशी कभी गम के बोले चूड़ियां सॉन्ग में बैकग्राउंड डांसर थे.
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, हालांकि यहां तक पहुंचने से पहले वह कई म्यूजिक वीडियोज में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
शाहिद कपूर बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं. उनके पिता पंकज कपूर भी चर्चित एक्टर हैं. शाहिद कपूर ने ताल फिल्म में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था.
डेजी शाह ने सलमान खान के साथ फिल्म जय हो से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सालों पहले वह सलमान खान की ही फिल्म तेरे नाम के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर थीं.
सुशांत सिंह राजपूत टीवी की दुनिया से निकलकर फिल्मों में आए थे. अपनी शानदार एक्टिंग से सबको अपना मुरीद बनाने वाले सुशांत सिंह कोरियोग्राफर श्यामक डावर के डांस शोज में बैकग्राउंड डांसर का काम कर चुके थे.