Kartik Aaryan से लेकर Vicky Kaushal तक, इन 5 एक्टर्स ने दिखाया Floral Prints के साथ जलवा
Varun Dhawan- वरुण धवन ने सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट को शॉर्ट्स और स्नीकर्स के साथ पेयर किया गया है. वरुण के इस लुक को आप बीच से लेकर कैजुअल डिनर तक के लिए कैरी कर सकते हैं.
Ranveer Singh- एक्सपेरिमेंटल और लुक्स के बादशाह, रणवीर सिंह ने फ्लोरल प्रिंटेड टक्सीडो पहन कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्होंने इस सूट को सफेद शर्ट के साथ स्टाइल किया था.
Vicky Kaushal- विक्की कौशल ने एक बेसिक ग्राफिक प्रिंटेड टी शर्ट और जींस के ऊपर फ्लोरल बॉम्बर जैकेट का विकल्प चुना, जिसमें विक्की काफी स्टाइलिश लग रहे हैं.
Kartik Aaryan- बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन ने एक कैजुअल फ्लोरल शर्ट को चुना जिसे उन्होंने सिंपल ब्लैक जींस के साथ पेयर किया. सिल्वर नेकपीस, ब्लैक शूज ने एक्टर के लुक को पूरा किया.
Shahid Kapoor- शाहिद कपूर का सिंपल फॉना प्रिंटेड सूट हर पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. उन्होंने एक ब्राइट यैलो कलर के लीफ वाले नेवी ब्लू सूट को पहना था. सफेद टी-शर्ट और सफेद स्नीकर्स के साथ शाहिद ने अपने लुक को पूरा किया.