अपने से कम उम्र के हीरो के साथ हर बार पर्दे पर धमाल करती हैं Tabu, अब Kartik Aaryan, Ayushmann khurrana, Shahid kapoor के साथ जमाई जोड़ी
तबू (Tabu).....हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब ये एक नाम सुनाई देता है तो अभिनय के वो नमूने सामने आ जाते हैं जो हर बार कुछ नयापन लिए होते हैं. इनकी अदायगी को देखकर तो आंखों की रंगत निखर आती हैं. आज जहां इंडस्ट्री में हीरो अपने से कम उम्र की हीरोईनों के साथ कास्ट किए जा रहे हैं. तो वहीं तबू ने इससे उलट ही गंगा बहाई है. (फोटो – सोशल मीडिया)
शुरूआत से लेकर आज तक तबू ने अपने किरदारों के साथ खूब एक्सपेरीमेंट किए हैं. अपने हम उम्र एक्टर्स के साथ तो तबू काम कर ही चुकी हैं लेकिन अपनी उम्र से छोटे अभिनेताओं के साथ भी तबू ने खूब जोड़ी जमाई. (फोटो – सोशल मीडिया)
हैदर फिल्म तो याद ही होगी आपको हैदर में तबू ने शाहिद कपूर की मां का रोल प्ले किया था जबकि शाहिद कपूर उनसे उम्र में महज 10 साल ही छोटे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके अलावा तबू अंधाधुन में भी नजर आ चुकी हैं. और इस फिल्म के हीरो थे आयुष्मान खुराना. जिनके साथ ये जोड़ी खूब जमी. अंधाधुन को नेशनल अवॉर्ड तक मिल चुका है. आयुष्मान खुराना तबू से उम्र में काफी छोटे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अंधाधुन के बाद तबू ने ए सूटेबल ब्वॉय में काम किया और इस फिल्म में थे ईशान खट्टर. अब तबू और ईशान खट्टर के बीच उम्र के फासले का अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के बाद अब तबू कार्तिक आर्यन के साथ भी काम कर रही हैं. फिल्म का नाम है भूल भूलैया 2. दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है लेकिन हमें यकीन है कि तबू फिर से स्क्रीन पर कमाल करेंगीं. (फोटो – सोशल मीडिया)