Ladki एक Looks अनेक: देसी गर्ल Priyanka Chopra की हर अदा में है जादू, देखने वाला हो जाता है बेकाबू
Priyanka Chopra Style: जब बात आती है स्टाइल की तो प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra jonas) एक ऐसा नाम है जो आपको कभी निराश नहीं करता. प्रियंका अपने हर लुक से फैंस को अपना दीवाना बना ही लेती हैं. फिर चाहे उनका इंडियन लुक हो या वेस्टर्न.
इस यैलो आउटफिट में प्रियंका का लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है. उन्होंने इस सूट को अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर के प्रमोशन के वक्त पहना था. मैसी हेयर, रेड लिप्स और उनकी खूबसूरत हंसी ने एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बनाया.
इस पिंक बॉडीकॉन गाउन में पीसी का अंदाज़ देखने लायक था. उन्होंने अपने लुक को सॉफ्ट वेवी हेयर, स्मोकी आइज, डार्क लिप्स और डायमंड चोकर के साथ पूरा किया था.
पीसी ने एक ब्लैक प्रिंटेड शीयर ड्रेस चुनी जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन के साथ एक थाई-हाई स्लिट था, जो उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम कर रहे थे. पीसी ने अपनी ड्रेस को मैचिंग बेल्ट के साथ पेयर किया था.
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एक बैलून स्टाइल स्लीव वाली यैलो फ्लोरल ड्रेस पहनी थी. पीसी ने इस परफेक्ट समर ड्रेस को मैचिंग फुटवियर और हैंडबैग के साथ कैरी किया था. सनग्लासेस ने उनके लुक को परफेक्ट टच दिया.