सड़क किनारे Lamborghini की बोनट चाऊमिन और पकोड़े रखकर खाते दिखे Kartik Aaryan, तस्वीरें वायरल
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज़ किया गया था. एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगातार व्यस्त चल रहे हैं. अपने इस बिजी शेड्यूल के बीच कार्तिक आर्यन सड़क के किनारे चाइनीज फूड खाते नज़र आए हैं.
दरअसल, कार्तिक को मुंबई स्ट्रीट साइड वेंडर पर चाइनीज फूड खाते स्पॉट किया गया है. इस दौरान उनके दोस्त भी एक्टर के साथ मौजूद हैं
कार्तिक को Lamborghini की बोनट पर चाउमिन रखकर खाते देख फैन्स और पैपराजी ने उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली हैं.
इस फोटो में कैजुअल डेनिख शर्ट और जींस पहने कार्तिक आर्यन दोस्त के साथ स्ट्रीट फूड का मजा लेते दिख रहे हैं.
कार्तिक को देख फैन्स और पैपराजी फोटो क्लिक करने लगे तो एक्टर ने भी मुस्कुराकर पोज दिया
कार्तिक आर्यन का यह अंदाज उनके फैन्स का दिल जीत रहा है और उनकी ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.