Kareena Kapoor-Saif Ali Khan से लेकर Richa Chaddha-Ali Fazal तक, शादी से पहले ही साथ रहने लगे थे ये सेलेब्स!
बात आज कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स की जो शादी से पहले लिव इन में यानी साथ-साथ रहने लगे थे. जी हां, बॉलीवुड स्टार्स जब भी कुछ करते है तो वो सुर्खियां बन जाता है ऐसा ही कुछ इन स्टार्स के साथ भी हुआ था. आइए डालते हैं एक नज़र…
सोहा अली खान - कुणाल खेमू : सेलिब्रिटी कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी साल 2015 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से पहले सोहा और कुणाल भी लंबे वक्त तक लिव इन रिलेशन में रहे थे.
आमिर खान - किरण राव : आमिर खान और किरण राव अब साथ नहीं हैं, दोनों के बीच तलाक हो चुका हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि किरण राव से शादी करने से पहले आमिर उनके साथ पूरे एक साल तक लिव इन में रहे थे.
ऋचा चड्ढा - अली फज़ल : सेलिब्रिटी कपल ऋचा चड्ढा और अली फज़ल साल 2022 की शुरुआत में शादी कर सकते हैं. वैसे आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फज़ल पिछले 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते यह संभव नहीं हो सकता था. बहरहाल, इन दोनों ही स्टार्स ने शादी से पहले खुद के लिए एक घर खरीदा है और यह दोनों यहां साथ में रहते हैं.
सैफ अली खान - करीना कपूर : एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बारे में भी बताया जाता है कि शादी से पहले यह दोनों ही स्टार्स काफी वक्त तक लिव इन रिलेशन में रहे थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को अच्छे से समझा और साल 2012 में इन्होंने शादी करने का फैसला किया था. आपको बता दें कि सैफ-करीना दो बच्चों के पेरेंट्स भी हैं.