Kareena Kapoor ने बताया Salman Khan को खराब एक्टर, इन सितारों का भी उड़ा चुकी हैं खुलेआम मजाक, देखें लिस्ट
बॉलीवुड की बेगम यानि करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाईम स्पेंड कर रही हैं. करीना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर भी काफी फेमस है. करीना कई शोज में बड़े-बड़े सितारों का मजाक उड़ा चुकी हैं. उनका यही बेबाक अंदाज कई बार उनके लिए मुसीबत भी बन चुका है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी करीना खुलेआम धज्जियां उड़ा चुकी हैं.........
फिल्म हीरोइन में पहले मेनलीड ऐश्वर्या राय को दिया गया था, लेकिन बाद में करीना ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था. ऐश्वर्या को अपनी प्रेग्नेंसी के चलते इस फिल्म से किनारा करना पड़ा था. वहीं जब फिल्म करीना को मिली तो सभी उनकी तुलना ऐश्वर्या से करने लगे इसपर करीना ने जवाब देते हुए कहा था कि, हमारी तुलना करना गलत हैं. हम दोनों अलग-अलग जनरेशन के हैं.
ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार में उनके साथ पहले करीना ही अपना डेब्यू करने वाली थी लेकिन किसी वजह से करीना ने ये रोल ठुकरा दिया और बाद में ये रोल अमीषा पटेल को दे दिया गया. वहीं एक इस पर बात करते हुए करीना ने, मैं खुद को खुशनसीब महसूस करती हूं जब मेरी छोड़ी फिल्में दूसरी एक्ट्रेसेस को बड़ा स्टार बना देती हैं.
करीना कपूर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान का काफी मजाक बनाया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि, मैं सलमान खान की बिल्कुल भी फैन नहीं हूं. वो बहुत ही खराब एक्टर है. मैं उन्हें हमेशा यही कहती हूं और वो हंसते रहते हैं.
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जब करीना कपूर खान से पूछा गया था कि, प्रियंका चोपड़ा से वो क्या पूछना चाहती है तो करीना ने प्रियंका के एक्सेंट का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि, उनके पास वो एक्सेंट क्यों है?.
करीना कपूर खान औऱ बिपाशा की दुश्मनी उस वक्त की है जब वो फिल्म अजनबी की शूटिंग कर रही थी. इस वक्त कई दिनों तक दोनों के बीच लड़ाई की खबरें सुनने को मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान एक्ट्रेस बिपाशा ने करीना की ड्रेसिंग सेंस पर कुछ कमेंट किया था. इसके बाद गुस्से में करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली तक कह दिया था.