In Pics: Arjun Kapoor-Malaika Arora से लेकर Alia Bhatt-Ranbir Kapoor तक, इस साल शादी के बंध सकते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
रणबीर-आलिया, अर्जुन-मलाइका, टाइगर-दिशा जैसे कई सितारे इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. उनके फैंस भी बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. ये सेलेब्स एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. हालांकि शादी के प्लान के बारे में किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर जानकारी शेयर नहीं की है. आइये, ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में जानते हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कभी भी सीधे तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, उनके फैंस उन्हें शादीशुदा देखना चाहते हैं. दोनों ने शादी के प्लान के बारे में भी खुलकर बात नहीं की है.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने कभी भी डेटिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि, दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. उनके फैंस उन्हें शादीशुदा कपल के रूप में देखना चाहते हैं.
तारा सुतारिया और आधार जैन भी जल्द शादी कर सकते हैं. दोनों अभी बेहद खुश हैं और एक दूसरे से बेहद प्यार भी करते हैं. तारा को अक्सर कपूर परिवार में त्योहारों और कार्यक्रमों में शामिल होते देखा जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी शादी के प्लान के बारे में बात नहीं की है. हाल ही में दोनों ने एक साथ एक ऐड फिल्म की शूटिंग भी की है.
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने पिछले साल अप्रैल में शादी करने का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्होंने इसे टाल दिया. फैंस इस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक दूसरे को तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के फेमस कपल हैं. दोनों पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ में पार्टी करते भी देखे गए हैं. हालांकि, उन्हें शादी के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं दी है.