Photos: नए सीजन के साथ Karan Johar हैं तैयार, Koffee With Karan में एंटरटेनमेंट का डोज़ लगाते दिखेंगे बॉलीवुड स्टार्स
कॉफी विद करण के सातवें सीजन के साथ करण जौहर पूरी तरह से तैयार है. खबरों की माने तो करण के पहले गेस्ट उनकी फेवरेट आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बन सकते हैं.
हाल ही में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉफी विद करण के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें करण काफी उबल कूल लुक में नजर आ रहे हैं.
ईगल प्रिंट ब्लेजर पहने करण जौहर और ब्लॉक आउटफिट में कमाल के दिख रहे हैं.
अपने शो के नए सीजन को होस्ट करने के लिए करण जौहर के चेहरे पर खुशी और कॉन्फिडेंस साफ साफ नजर आ रहा है.
अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा है कि- कॉफी विद करण के सीजन 7 की शुरुआत हो चुकी है. मैं 18 साल से शो को होस्ट कर रहा हूं.
करण ने आगे लिखा - मुझे इस बात पर खुद यकीन नहीं है, कि मैं 18 साल से शो का हिस्सा हूं. आप सबके प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.