Prithviraj Dialogues: 'अपनी जिंदगी के बदले न दूं मुट्ठीभर मिट्टी...' ये हैं अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' के दमदार डायलॉग्स
अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अक्षय के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं. फिल्म का ट्रेलर तो शानदार है ही साथ इसके ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स भी दिए गए हैं. नीचें पढ़ें ये डायलॉग्स..
ट्रेलर की शुरुआत में डायलॉग आता है, ''उत्तराधिकारी रिश्ते से नहीं वीरता से चुना जाता है.''
फिल्म में पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी भी दिखाई गई है. ट्रेलर में मानुषी छिल्लर कहती हैं, ''इश्क का ये दाग मैंने दिल पर नहीं माथे पर लगा लिया अब तो विधाता भी इसे नहीं मिटा पाएगा.''
फिल्म में अक्षय कहते नजर आते हैं, 'वाल्मिकी हैं तो श्री राम हैं, चंद हैं तो पृथ्वीराज चौहान है.'
मुहम्मद गौरी के आक्रमण को लेकर पृथ्वीराज चौहान कहते हैं, 'न वो सपने सलामत रहेंगे न वो आंखे जो हिंदुस्तान की ओर उठेंगी.'
पृथ्वीरज चौहान कहते हैं, अपनी जिंदगी के बदले मैं सुल्तान को अपने वतन की मुट्ठीभर मिट्टी भी न दूं.
पृथ्वीराज चौहन संग अपने रिश्ते को लेकर संयोगिता कहती हैं, ''जो रिश्ता गंगा और पवित्रता का है, जो रिश्ता पानी और प्यास का है , जो रिश्ता सांस और जीवन का है.''
पृथ्वीरज चौहान कहते हैं 'धर्म के लिए जिया हूं धर्म के लिए मरूंगा'