Kapil Sharma अपने जीवन में कभी नहीं दोहराना चाहेंगे ये पांच 'गलतियां', इन मौकों पर कॉमेडिन की काफी हुई थी आलोचना
कपिल शर्मा काफी लंबे समय से हमारा मनोरंजन कर रहे हैं. इसी के साथ कपिल शर्मा अपने विवादों के लिए भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं. सुनील ग्रोवर के साथ हुई लड़ाई के बाद वो काफी विवादों में घिरे रहे. सलमान खान को नाराज करने से लेकर प्रियंका चोपड़ा का इंतजार करने तक वो अपनी सबसे बड़ी गलतियों को भविष्य में कभी नहीं दोहराना चाहते. आइए जानते हैं कपिल की ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में
कपिल शर्मा ने कथित तौर पर सुनील ग्रोवर के साथ कई बार झगड़ा किया है. कहा जाता है कि क बार कपिल ने नशे की हालत में सुनील को गालियां तक दे दीं थी. इस बात को लेकर मीडिया में दोनों की खूब चर्चा होने लगी थी. दोनों का ये विवाद काफी लंबे समय तक चला था.
कपिल शर्मा सलमान खान से नाराज हो गए थे जब वह उनके राइवल शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' पर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए गए थे. जब उनसे पूछा गया कि वो शाहरुख खान और सलमान खान में से किसे रिप्लेस करेंगे तो कपिल ने सलमान का नाम लिया.
एक पुरस्कार समारोह में कॉमेडियन कपिल का प्रियंका ने लगभग 3 घंटे तक इंतजार किया था. बाद में वो नाराज हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका ने कपिल को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. एक्ट्रेस को कपिला का ये बिहेवियर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था.
कपिल एक बार एक क्रिकेट लीग से बाहर हो गए थे, जिससे इवेंट ऑर्गेनाइजर उनपर भड़क गए थे. लेकिन समय के साथ ये सिचुएशन संभल गई थी.
कपिल शर्मा पर एक कार्यक्रम में आने के लिए ऑर्गनाइजर्स ने बहुत ज्यादा फीस मांगने का आरोप लगाया था. कहा जाता है कि कपिल शर्मा ने इसमें जाने के लिए लगभग 65 लाख रुपये चार्ज किए थे.