Aishwarya Rai और Aaradhya Bachchan को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे Abhishek Bachchan के हाथों में नजर आया फ्रैक्चर, देखकर फैंस हुए परेशान
अभिषेक बच्चन आज पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन के साथ कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां वो दोनों को सी ऑफ कहने के लिए आए थे.
इसी दौरान अभिषेक बच्चन के हाथों पर चोट देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. तस्वीरें देखकर ऐसा ही लग रहा है जैसे उनके हाथ पर फ्रैक्चर हुआ हो.
हालांकि इस बात की कोई पुष्टि कहीं से नहीं हुई है कि उनके हाथों में फ्रैक्चर ही हुआ हो. लेकिन तस्वीर देखकर यही लग रहा है. आज ऐश्वर्या और आराध्या दोनों फ्लाइट लेने के लिए कलीना एयरपोर्ट पहुंचे थे.
एयरपोर्ट के भीतर जाने से पहले आराध्या अपने पापा अभिषेक के गले मिलते दिखाई दीं. इस दौरान ऐश्वर्या काफी स्टाइलिश लुक में भी दिखाई दीं.
ऐश्वर्या राय इस दौरान ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुईं. उन्होंने लूज़ लॉन्ग ट्यूनिक स्टाइल जैकेट और लेगिंग्स पहनी थीं. और ओपन हेयर रखते हुए चेहरे पर मास्क लगाया था.
हाल ही में खबरें इस बात की भी जोरों पर थीं कि ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हैं. और जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. लेकिन बच्चन परिवार ने इन खबरों पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.