Sanya Malhotra से लेकर Kapil Sharma तक, रियलटी शो में फेल लेकिन फ़िल्मी दुनिया में हिट साबित हुए ये स्टार्स
बात आज कुछ ऐसे स्टार्स की जिन्होंने रियलिटी शो में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उनके हिस्से रिजेक्शन आया था. हालांकि, इस रिजेक्शन ने ना सिर्फ इन स्टार्स को बेहद मजबूत बनाया बल्कि कुछ समय बाद ही इनके ज़ोरदार कमबैक ने अच्छे-अच्छों की बोलती तक बंद कर दी थी. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स पर…
सान्या मल्होत्रा : एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. हलांकि, एक समय ऐसा भी था जब सान्या को रिजेक्शन फेस करना पड़ा था. जी हां, टीवी रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के ऑडिशन में सान्या रिजेक्ट कर दी गईं थीं. किस्मत का खेल देखिए कि इसी रियलिटी शो में सान्या को बतौर गेस्ट अपनी फिल्म ‘पगलैट’ के प्रमोशन के लिए बुलाया गया था.
कपिल शर्मा : कॉमेडी के बेताज बादशाह कहे जाने वाले एक्टर कपिल शर्मा को भी रिजेक्शन का मुंह देखना पड़ा था. आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था. इस शो के ऑडिशन में कपिल शर्मा रिजेक्ट कर दिए गए थे. हालांकि, कुछ समय बाद कपिल ने अपने खुद के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर इंडियन आइडल की टीम को होस्ट किया था.
आयुष्मान खुराना : इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार्स में शुमार आयुष्मान खुराना भी एक टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ का ऑडिशन देने गए थे लेकिन उसमें रिजेक्ट कर दिए गए थे. आपको बता दें कि 10 साल बाद आयुष्मान खुराना को इस शो में कंटेस्टेंट्स को मेंटर करने के लिए बुलाया गया था.
राजकुमार राव : एक्टर राजकुमार राव का नाम इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में शुमार है. आपको बता दें कि राजकुमार राव जब महज 11वीं क्लास में थे तब उन्होंने अपने भाई के साथ डांस रियलिटी शो बूगी-वूगी के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, एक्टर इसमें रिजेक्ट कर दिए गए थे.