Fatima Sana Shaikh इन दिनों धर्मशाला में कर रही हैं मस्ती, देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इस समय हिमाचल प्रदेश में हैं. इन दिनों वो धर्मशाला में चिल कर रही हैं. 29 साल की एक्ट्रेस फातिमा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर चेक इन किया और हिल स्टेशन से अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया. फातिमा की ये सभी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
फातिमा सना शेख की दोनों तस्वीरें रिसॉर्ट में रहने के दौरान की है. पहाड़ों से घिरी और एक सुंदर सीन को फातिमा सना शेख ने बेहतरीन कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा ‘ब्लॉसम विलेज रिज़ॉर्ट में बस चिल करना.’
फातिमा सना शेख अक्सर अपनी फोटोज के लिए ट्रेंड करती हैं. वो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती हैं. इससे पहले उन्होंने अपने स्केटिंग सीखने का वीडियो भी पोस्ट किया था. जो इंस्टाग्राम पर बहुत हिट हुआ था. फातिमा सना शेख का ‘डोंट रश चैलेंज’ पर बना वीडियो ट्रेंड हुआ था.
फातिमा ने हाल ही में खुलासा किया कि महामारी की स्थिति के कारण वो इन दिनों बेरोजगार हैं, लेकिन वो जल्द ही वापसी करना चाहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘जब COVID थोड़ा कम हो जाएगा या खत्म हो जाएगा तो मैं वापस अपनी शूटिंग शुरू करुंगी. अभी बेरोजगार बैठे हैं.’
फातिमा सना शेख दंगल में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और सूरज पे मंगल भारी जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है और आखिरी बार नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी अजीब दास्तान में वो देखी गई थीं.