20 साल बड़े Aditya Pancholi के साथ लिव इन में रहती थीं Kangana Ranaut, मारपीट के लगाए थे आरोप!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मौजूदा दौर की सबसे बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं लेकिन जब वह फिल्मों में नई-नई थीं तो वो ऐसी नहीं थीं. अपने स्ट्रगलिंग दौर में एक ओर जहां कंगना अच्छी फिल्में पाने के लिए संघर्ष कर रही थीं तो उनकी पर्सनल लाइफ भी कई कारणों से चर्चा में रही थी.
अपने करियर के शुरुआती दौर में कंगना का सबसे पहला अफेयर बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के साथ हुआ था. आदित्य कंगना से उम्र में 20 साल बड़े थे. दोनों कई सालों तक लिव इन में भी रहे थे.
आदित्य पहले से शादीशुदा थे. उनकी पत्नी एक्ट्रेस जरीना वहाब हैं. इसके साथ ही वह दो बच्चे के पिता हैं लेकिन इसके बावजूद आदित्य ने कंगना के साथ नजदीकी बढ़ाई और उनके साथ रिलेशनशिप में रहे. कुछ सालों तक सब ठीक रहा लेकिन फिर इनके बीच परेशानियां शुरू हो गईं.
कंगना ने आदित्य पर मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए. लिव इन में घरेलू हिंसा के आरोप लगाने के बाद कंगना ने आदित्य से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया. वहीं आदित्य ने कंगना के इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया.
उधर आदित्य के कंगना से अफेयर के बारे में जानते हुए जरीना ने एक्टर से कभी कुछ नहीं कहा. उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया और आदित्य उनके पास वापस लौट गए. आदित्य-जरीना का रिश्ता अब भी मजबूती के साथ बरकरार है.