In Pics: 'क्वीन' से लेकर 'तनु वेड्स मनु तक' सुपरहिट फिल्मों के चट्टे पर बैठी हैं कंगना रनौत, लेकिन नहीं थी इन फिल्मों के लिए पहली पसंद
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का हाल ही में तापसी पन्नू के साथ ट्विटर पर विवाद हुआ था. कंगना ने कहा कि तापसी निर्माताओं को फोन करती हैं और उनसे कोई भी फिल्म देने के लिए कहती हैं, जिसे वह ठुकरा चुकी होती हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि कंगना अपनी कई हिट फिल्मों के लिए पहली पसंद नहीं थीं. नीचे की स्लाइड में जानिए कंगना की ऐसी ही कुछ फिल्मों पर एक नजर.
हाल ही में एक तापसी पन्नू से इंटरव्यू में पूछा गया कि कंगना ट्विटर से बैन हैं ऐसे में क्या आप उन्हें मिस करती हैं. तो इसके जवाब में तापसी ने कहा कि वो उन्हें बिल्कुल भी मिस नहीं करतीं. क्योंकि कंगना उनके जीवन में बिल्कुल प्रासंगिक नहीं है. हालांकि तापसी ने ये भी कहा कि कंगना एक एक्टर हैं और इस वजह से वो उनकी कलीग है. बस एक यही रिश्ता उन दोनों के बीच है. इसके अलावा कंगना उनके जीवन में कोई मायने नहीं रखतीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'गैंगेस्टर' में एक्ट्रेस के रोल के लिए पहली पसंद मल्लिका शेरावत थीं.
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के लिए पहली पसंद नीतू चंद्रा थीं. कंगना के नाम की सिफारिश आर माधवन ने की थी.
प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के ठुकराए जाने के बाद कंगना रनौत को फिल्म 'Once Upon A Time In Mumbai' मिली थी.
फिल्म 'क्वीन' के लिए पहली पसंद करीना कपूर थीं. हालांकि, बाद में यह रोल कंगना रनौत को मिला था.