एक दिन पहले अंकल के गले लग खूब रोई थीं Kajol, आज मां Tanuja और बहन Tanisha के साथ दिखीं तो चेहरे पर लौटी वही प्यारी हंसी
काजोल दुर्गा मां की भक्त हैं और हर साल दुर्गा पूजा के समय वो पांडाल में माता के दर्शनों के लिए जरूर पहुंचती हैं. इस बार भी वो पांडाल में नजर आईं.
आज वो अकेले नहीं थीं बल्कि उनके साथ थीं उनकी मां और गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी.
इस तस्वीर में जो सबसे खास बात थी वो थी काजोल के चेहरे पर वहीं पुरानी स्माइल जो एक दिन पहले उनके चेहरे से नदारद दिखी थी.
कल जब काजोल दुर्गा पांडाल पहुंची थीं तो वो अपने अंकल को देख काफी भावुक हो गई थीं. अपने अंकल के गले लगकर रोते हुए उनकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो गई थीं.
लेकिन ठीक एक दिन बाद परिवार के साथ हंसती काजोल को देख फैंस को काफी अच्छा लग रहा है. इस दौरान काजोल काफी खूबसूरत साड़ी में दिखीं.
काजोल बेटे युग के साथ पांडाल में दुर्गा दर्शन के लिए पहुंची थीं. वहीं इस दौरान काजोल के साथ उनकी बहन तनीषा भी बेहद खूबसूरत साड़ी में दिखीं.