Celebs Welcome Babies in 2022: Kajal Aggarwal से लेकर Bharti Singh तक, इन सेलेब्स के घर 2022 में गूजेंगी किलकारियां
भारती सिंह (Bharti Singh) से लेकर काइली जेनर (Kylie Jenner) तक, इन इंडियन और इंटरनेशनल सेलेब्स के घर 2022 में किलकारियां गूजेंगी.
काजल अग्रवाल ने हाल ही में पति के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने दिसंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. भारती सिंह और हर्ष का पहला बेबी अप्रैल में आएगा.
काइली जेनर अपना सेकेंड बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. काइली की प्रेग्नेंसी के नौ महीने पूरे हो गए हैं. वह कभी भी दूसरी बार मॉम बन सकती हैं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. जेनिफर ने प्राइवेसी को मेंटेन करते हुए बेबी का जेंडर और नाम नहीं शेयर किया है, कुछ ही महीनों में जेनिफर मां बनने वाली हैं.
इंटरनेश्नल मॉडल और एक्ट्रेस Rosie Huntington Whiteley अपना सेकेंड बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं.
मॉडल Ashley Graham साल 2022 में ट्विन्स को जन्म देने वाली हैं. मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था.
गार्डिन्स ऑफ द गैलेक्सी के स्टार क्रिस प्राट की पार्टनर Katherine Schwarzenegger अपने सेकेंड बेबी को एक्सपेक्ट कर रहे हैं.