Actors Married More Than Twice: इन पांच एक्टर्स को कई मर्तबा हुआ प्यार, किसी ने तीन तो किसी ने चार बार रचाई शादी
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने तीन शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम नंदिनी था जिनसे 1997 में शादी हुई थी थी. पहल वाइफ से तलाक के बाद साल 2009 में पवन ने रेनू देसाई से शादी कर ली. यह शादी 2012 में खत्म हुई और फिर एक साल बाद पवन कल्याण ने एना लेझनेवा संग शादी कर ली.
कबीर बेदी 70-80 के दशक के फेमस एक्टर थे. वह चार बार दूल्हा बने. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रतिमा बेदी था. फिलहाल वह परवीन दुसांझ के साथ मैरिड लाइफ में हैं. परवीन उनकी चौथी पत्नी हैं.
दिवंगत किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता, दूसरी मधुबाला, तीसरी योगिता बाली और चौथी लीना चंदावरकर थीं. किशोर कुमार से डिवोर्स के बाद योगिता बाली ने मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली थी.
बिपाशा बसु एक्टर करण सिंह ग्रोवर की तीसरी पत्नी हैं. इससे पहले करण दो बार शादी कर तचुके थे. उनकी पहली शादी से श्रद्धा निगम से हुई थी. एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट करण की दूसरी पत्नी थीं.
राहुल महाजन ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली शादी से श्वेता सिंह से हुई थी. उसके बाद राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली से दूसरी शादी की. डिंपी के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला. डिंपी से अलग होने के बाद राहुल ने कजाकिस्तान की नतालिया से शादी कर ली.