Bhojpuri Action Actresses: भोजपुरी की ये एक्ट्रेसेस अपने एक्शन के लिए भी हैं मशहूर, जानिए किन-किन के नाम हैं शामिल
पूनम दुबे भोजपुरी की चर्चित एक्ट्रेस हैं. वह अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने दमदार एक्शन के लिए भी लोगों के बीच मशहूर हैं. पूनम ने कई फिल्मों में अपने एक्शन सीन से भोजपुरी के दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया है.
रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की काफी सीनियर एक्ट्रेस हैं. रानी ने अपने करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. इन फिल्मों में कुछ में वह एक्शन रोल में भी नजर आईं. रानी के एक्शन सीन उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं.
भोजपुरी सिंगर से एक्टर बनीं अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं. मल्टी टैलेंटेड अक्षरा को लोगों ने कई फिल्मों में एक्शन करते देखा. अक्षरा खुद बता भी चुकी हैं कि एक्शन सीन्स के लिए उन्हें लोगों द्वारा काफी सराहा जाता है.
अनारा गुप्ता के खाते में कई ऐसी फिल्में हैं जिनमे वह एक्शन रोल में नजर आईं. अनारा के एक्शन सीन उनपर सूट भी करते हैं. फिल्मों में फाइट सीन के लिए अनारा को काफी तालियां मिलती हैं।
यामिनी सिंह भोजपुरी सिनेमा की काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वह भी कई फिल्मों में एक्शन करती नजर आई हैं. यामिनी की लंबाई बहुत अच्छी है इसी कारण से उनपर एक्शन सीन सूट भी करते हैं.