Jitendra Kumar से लेकर Shweta Tripathi तक... ये हैं Web Series से निकले वो स्टार्स जो आज बन चुके हैं नेशनल क्रश
एंटरटेनमेंट की दुनिया में वेब सीरीज़ (Web Series) का चलन धीरे-धीरे अब हमारे डेली लाइफ का हिस्सा बन चुका है. टीवी पर आने वाले वही सास-बहू के सीरियल्स से हटकर वेब सीरीज हमारे लिए कई अलग-अलग तरह के कंटेंट्स देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं वेब सीरिज से हमें कई ऐसे स्टार्स मिले हैं, जिनके उम्दा अभिनय के लाखों फैन्स हैं और वो खुद भी आज इंडस्ट्री की ऊंचाइयों को छू रहे हैं. आज हम आपको वेब सीरीज़ के कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
वेब सीरीज़ से निकले उम्दा कलाकारों में जीतू भईया यानि जीतेंद्र कुमार का नाम भी शामिल है. शुभ मंगल ज्यादा सावधान हो या फिर पिक्चर्स जीतू भईया का जादू हर जगह चलता है.
Ali Fazal ने भले ही आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया हो, लेकिन वेब सीरीज 'भौकाल' के गुड्डू भईय्या ने उन्हें घर-घर फेमस कर दिया. मिर्जापुर में अली फज़ल ने खूब वाहवाही लूटी.
मानवी गगरू अब बॉलीवुड का चेहरा बन चुकी हैं, लेकिन उन्होंने वेब सीरीज ट्रिपलिंग से इंडस्ट्री में पहचान हासिल की है.
वेब सीरिज से निकले कलाकारों की बात हो और अमोल पराशर का नाम न हो ये कैसे हो सकता है. अमोल पराशर 'ट्रिपलिंग' सीरीज़ से दर्शकों के बीच काफी फेमस हुए हैं.
फिल्म 'मसाल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं श्वेता त्रिपाठी आज वेब सीरीज का बड़ा चेहरा है. श्वेता हाल ही में 'कार्गो' में नजर आई थीं, जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.
वेब सीरीज़ से निकले कलाकारों में निधी बिष्ट का भी नाम शामिल है.
मिथिला पालकर 'गर्ल इन द सिटी' में पहली बार नज़र आई थीं. इसके बाद मिथिला ने 'लिटिल थिंग्स' में काव्या का किरदार निभाया, जिसमें उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं