Kareena Karisma Diwali: पटौदी और कपूर परिवार की रौनक रहे जहांगीर अली खान, दोनों खानदानों ने पहली दिवाली खूब लुटाया प्यार
बी टाउन में दिवाली का खूब जश्न रहा. दिवाली के बाद भी सेलेब्स की सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस कड़ी में करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर की कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इस बार कपूर और पटौदी परिवार की रौनक करीना-सैफ के छोटे नवाबजादे जहांगीर अली खान रहे.
जहांगीर की ये पहली दीवाली थी और ऐसे में कपूर और पटौदी दोनों ही परिवार उनपर खूब प्यार लुटाते दिखाई दिए.
इसके साथ ही बेबो ने अपनी भांजी और करिश्मा कपूर की बेटी समायरा के साथ भी खूब मस्ती की.
परिवार के साथ साथ करीना और करिश्मा ने अपने गर्ल गैंग के साथ भी खूब मस्ती की. इस दौरान सभी एक से एक प्यार आउटफिट्स और शानदार लुक्स में दिखाई दिए.
करीना और करिश्मा का एथनिक दिवाली लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
इसके साथ ही सोहा अली खान ने भी दिवाली पर अपनी फैमिली के साथ खूब इंजॉय किया. इनाया की दिवाली पूजन की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.
बता दें कि सोहा अली खान सैफ अली खान की छोटी बहन है. सोहा के लुक्स और सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
कुणाल खेमू के था दिवाली पूजन करती सोहा अली खान और बेटी इनाया.
सभी तस्वीरें करीना कपूर, करिश्मा कपूर और सोहा अली खान के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.