शादी में दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम Shivangi Joshi के इन ब्राइडल लुक्स से लें टिप्स
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में नायरा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं शिवांगी जोशी का ब्राइडल लुक लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी में नायरा की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इन तस्वीरों से टिप्स ले सकती हैं.
लाल जोड़े में शिवांगी जोशी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. फोटो में शिवांगी का लुक, मेकअप और पोज देने का स्टाइल एकदम परफेक्ट है.
शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में कभी नायरा बनकर तो कभी सीरत बनकर लोगों का दिल जीता. फैंस ने उन्हें हर कैरेक्टर में खूब पसंद किया.
शिवांगी जोशी ने कई बार ब्राइडल शूट भी करवाए हैं जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इस मिंट कलर के लहंगे में शिवांगी बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
शिवांगी जोशी अपनी खूबसूरती से अक्सर लोगों को दिवाना बना देती हैं. ऐसे में शिवांगी के इस लुक को अपनाकर आप भी अपने स्पेशल डे को खास बना सकती हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में शिवांगी जोशी को कई बार ब्राइडल लुक में त्योहार सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है. अक्सर उनके लुक चर्चा में छाए रहते थे.
शिवांगी जोशी यानी नायरा ने ये लुक तब अपनाया था जब उनकी ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में मोहसिन खान यानी कार्तिक से शादी हुई थी. आप भी नायरा के इस लुक से टिप्स लेकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. अब जब इन्होंने शो को अलविदा कह दिया है तो फैंस इन्हें बेहद मिस कर रहे हैं.