Jaya Bachchan से पूछा गया था Abhishek Bachchan-Karishma Kapoor की मंगनी टूटने का कारण, जवाब से कर दी थी बोलती बंद
साल 2002 में जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का रिश्ता मंगनी तक पहुंचकर टूट गया तो हर ओर इस बारे में बातें होनी लाजिमी थी. इसका एक कारण ये भी था कि बच्चन और कपूर देश के बडे़े खानदान थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
उस वक्त परिवार के लोगों से मीडिया का ये सवाल आम हो गया था. हर इंटरव्यू में ये जानने की कोशिश की जाती थी कि आखिर अभिषेक और करिश्मा की सगाई क्यों टूटी? (फोटो - सोशल मीडिया)
तब जया बच्चन से भी यही सवाल किया गया था और उन्होंने इस सवाल का जवाब कुछ ऐसा दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई थी. जब जया से दोनों का रिश्ता टूटने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही सादगी से कहा था कि इसके लिए किसी एक परिवार को दोष देना ठीक नहीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
बस जया का इतना ही कहना काम कर गया. जहां रिश्ता टूटने के बाद लोग एक दूसरे पर तोहमत लगाते दिखाई देते हैं, वहीं जया ने इस पर ऐसा जवाब दिया जिससे लोगों को बातें बनाने का मौका न मिले. (फोटो - सोशल मीडिया)
अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक और करिश्मा की सगाई का ऐलान किया गया था. जिसमें कपूर परिवार भी मौजूद था. (फोटो - सोशल मीडिया)
लेकिन सगाई के कुछ समय बाद ही इस रिश्ते की टूटने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. जिसकी वजह मीडिया रिपोर्ट्स में करिश्मा कपूर की मां बबीता को बताया जाता है जिन्हें अभिषेक बच्चन खास पसंद नहीं थे. (फोटो - सोशल मीडिया)