बिग बॉस से बाहर आने के बाद भारती सहित खास दोस्तों संग पार्टी करने पहुंचीं Jasmin Bhasin, देखें तस्वीरें
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन बिग बॉस से बाहर आने के बाद लगातार दोस्तों और करीबियों से मुलाकात कर रही हैं. ये अभिनत्री कल मुंबई में कॉमेडियन भारती सहित टीवी के खास दोस्तों संग पार्टी करती नज़र आईं. देखें तस्वीरें
इस पार्टी में जैस्मीन संग भारती, उनकी हसबैंड हर्श, कोरियोग्राफर पुनीज जैसे टीवी के कई नामचीन सितारे थे.
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
इस दौरान जैस्मीन ह्वाइट क्रॉप टॉप और ग्रे प्लाजो पैंट में नज़र आईं.
कल इस पार्टी में सबने खूब मस्ती की.
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जैस्मीन सीधे भारती और हर्ष के घर ही पहुंचीं थीं.
उनकी मुस्कुराहत लोगों का दिल जीत लेती है. यहां भी जैस्मीन पैपराजी को खिलखिलाकर पोज देती नज़र आईं.
जैस्मीन ने बताया था कि उन्हें पता नहीं था कि बाहर उनके बारे में लोग क्या सोच रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपने घर की बजाय भारती के घर जाना सही समझा.