Janhvi Kapoor ने न्यूड मेकअप और ब्लैक ड्रेस में शेयर की ग्लैमरस फोटोज
Janhvi Kapoor Glamorous Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. चाहे वह नया फोटोशूट हो या छुट्टियों की फोटो. वह अपनी हर एक्टिविटी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.
जाह्नवी कपूर की तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें उनकी फोटोशूट की हैं, जिसमें वो बेहद अलग ही रुप में दिखाई दे रही हैं. ये फोटो जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, Here to #SwipStaySlay’
जाह्नवी कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की हुई है. साथ ही न्यूड मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है. जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
जाह्नवी कपूर के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म रूही में नजर आआ थीं. उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जाह्नवी कपूर ने अभिनेता राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ फिल्म 'रूही' में मुख्य भूमिका निभाई.
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही दोस्ताना 2 में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में जाह्नवी के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस सिंहासन पर भी नजर आएंगी.