Malaika Arora के स्टाइल में योगा सेंटर पहुंचीं Janhvi Kapoor, देखकर धोखा खा गए फोटोग्राफर्स
मलाइका अरोड़ा का अंदाज तो आप जानते ही हैं. जिम हो या फिर योगा सेंटर, मलाइका जब भी नजर आती है तो कमाल हो जाता है. लेकिन ये क्या.... क्या ये मलाइका ही हैं?
खा गए ना आप भी धोखा... ये मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर हैं. जी हां... जाह्नवी कपूर आज योगा सेंटर पहुंचीं तो उनका अंदाज हुबहू मलाइका अरोड़ा से मिलता जुलता दिखा.
आमतौर पर मलाइका इस लुक में स्पॉट होती हैं और आज जाह्नवी भी कुछ उसी स्टाइल में दिखीं. व्हाइट स्पोर्ट्स वियर में जाह्नवी काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
वहीं योगा सेंटर के बाद जाह्नवी कपूर पहुंचीं जिम सेंटर, जहां पर भी उनका अंदाज बदला-बदला दिखा. जाह्नवी इस दौरान पिंक और व्हाइट जिम लुक में दिखीं.
वहीं जाह्नवी के साथ दिखीं बॉलीवुड दीवा सारा अली खान. दोनों एक साथ जिम से निकलीं और एक साथ ही जिम से रवाना हो गईं.
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान, दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं और रेगुलर जिम जाती हैं और अपनी फिजिक का पूरा ध्यान रखती हैं.