बिखरी जुल्फें उफ्फ ये नजरें... वायरल हुईं जैकलीन फर्नांडीज की ये ग्लैमरस तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं है लेकिन अगर एक शब्द में उनका इंट्रो देना हो तो वो शब्द होगा- धमाका.
इन दिनों जैकलीन फर्नांडीज अपनी दो-दो फिल्मों के चलते लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही फिल्म अटैक और बच्चन पांडे में नजर आने वाली हैं यानी जैकलीन इस बार डबल धमाल मचाती नजर आएंगी.
इस डबल धमाल को ट्रिपल मसालेदार तड़का दे रहा है जैकलीन जैकलीन फर्नांडिस का यह रेट्रो लुक. जिसमें फ्लोरल अंदाज में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही.
लंबी सी पोनीटेल बनाए हुए एक्ट्रेस का यह अवतार काफी मदहोश करने वाला है.
गाड़ी में बैठे हुए जैकलीन तरह-तरह के पोज देती नजर आ रही हैं. कभी एक्ट्रेस अपनी जैकेट को फ्लैट करती दिख रही हैं, तो कभी अपनी हील्स को.
जैकलीन फर्नांडीज सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इंटरैक्ट करने के लिए अपनी हसीन तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं.