स्टाइलिश लिविंग रूम से लेकर गार्डन तक, इन तस्वीरों के ज़रिए कीजिए Amitabh Bachchan के आलीशान बंगले 'जलसा' की सैर
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का बंगला 'जलसा' किसी महल से कम नहीं है जिसमें हर सुख सुविधाएं मौजूद हैं. बिग बी यहां अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ रहते हैं.
बच्चन परिवार के सदस्य अक्सर सोशल मीडिया पर जलसा की तस्वीरें शेयर करते हैं. वैसे भी अमिताभ बच्चन का आलीशान बंगला कई सालों से लोगों के लिए एक टूरिस्ट स्पॉट बना हुआ है.
image 3
जलसा में आरामदायक सोफे के साथ एक पारिवारिक बैठक है. घर की सज़ावट के लिए हर छोटी से छोटी चीज़ का ख्याल रखा गया है.
जलसा के बैठक में हर दीवार पर कालीन, महलनुमा पेंटिंग के साथ एक शाही लुक देखने को मिलता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि बच्चन परिवार ने बड़े प्यार से अपने आशियाने को सजाया है.
एक मिनी लाइब्रेरी, एक वर्क स्टेशन और एक बड़े सोफे के साथ अमिताभ बच्चन का घर बहुत ही खूबसूरत है.
जलसा के बैठक में हर दीवार पर कालीन, महलनुमा पेंटिंग के साथ एक शाही लुक देखने को मिलता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि बच्चन परिवार ने बड़े प्यार से अपने आशियाने को सजाया है.
बिग बी के बंगले जलसा का एंट्री गेट लकड़ी का दरवाज़ा है जो बहुत ही बड़ा और रॉयल है.