TV की इन 5 हसीनाओं को हुआ अपने से उम्र में छोटे लड़कों से प्यार, See Photo
एबीपी न्यूज | 09 Sep 2021 08:03 PM (IST)
1
Munmun Dutta and Raj Anadkat- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी राज अनादकट रीयल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मुनमुन 33 साल की हैं और राज 24 के.
2
Sanaya Irani and Mohit Sehgal- सनाया और मोहित की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. उन्होंने साल 2016 में शादी की थी. सनाया मोहित से दो साल बड़ी हैं.
3
Gauahar Khan and Zaid Darbar- गौहर खान और ज़ैद दरबार को एक महीने के भीतर ही एक दूसरे से प्यार हो गया. जहां गौहर 38 साल की हैं तो वहीं जैद 25 साल के हैं.
4
Ankita Bhargava and Karan Patel- अंकिता भार्गव अपने पति करण पटेल से दो साल बड़ी हैं.
5
Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary- देबिना बनर्जी और गुरमीत टीवी सीरियल रामायण के सेट पर मिले. देबिना, गुरमीत से एक साल बड़ी हैं.