Hrithik Roshan Sussanne Khan Love Story: प्यार तुमको भी है, प्यार हमको भी है तो क्यों इतने गिले हो गए!
प्यार तुमको भी है प्यार हमको भी है तो क्यों ये सिलसिले हो गए...बेवफा हम नहीं बेवफा तुम नहीं, तो क्यों इतने गिले हो गए...ये गाना ऋतिक रोशन और सुजैन खान पर पूरी तरह से फिट बैठता है. दोनों एक दूसरे के लिए बने थे लेकिन फिर भी ना जाने क्यों इनकी राहें जुदा हो गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
साल 2000 ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई और चारों तरफ शोर मच गया. ऋतिक और सुजैन उस वक्त एक दूसरे को जानते थे लेकिन जब ऋतिक ने प्यार का इजहार किया तो सुजैन ने भी कह डाला ‘कहा ना प्यार है’ और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
उस वक्त हर किसी की निगाह ऋतिक और सुजैन पर आकर ही टिक जाती थी. मानों दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हों. इनकी जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आती थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
जल्द ही दोनों के घर खुशखबरी आ गई. देखते ही देखते ऋतिक और सुजैन दोनों बेटों के मम्मी पापा बन गए. ये दौर इनकी जिंदगी सबसे हसीन दौर होगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
समय बढ़ता गया और दोनों के बीच का प्यार भी...लेकिन फिर दोनों की जिंदगी का वो दौर आया जिसे ना तो ये दोनों देखना चाहते थे और ना इनके चाहने वाले. (फोटो – सोशल मीडिया)
शादी के 13 साल हुए थे और इनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं...शुरुआत में लगा कि खबरें केवल अटकलें हैं. लेकिन अफवाह 2014 मे सच साबित हो गई. तलाक पर मुहर लग गई और इनका रिश्ता खत्म हो गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन ये इनके रिश्ते की खूबसूरती ही तो है कि अलग होकर भी दोनों अलग नहीं है. 7 साल हो चुके हैं दोनों के तलाक को लेकिन आज भी ऋतिक से सुजैन जुड़ी हैं और सुजैन से ऋतिक. (फोटो – सोशल मीडिया)
ये वो कपल है जिन्होंने अपने टूटे रिश्ते का असर बाकी रिश्तों और परिवार पर कभी नहीं पड़ने दिया. शायद यही वजह है कि आज भी परिवार के लोग चाहते हैं कि ये दोनों फिर एक हो जाएं. (फोटो – सोशल मीडिया)