Deepesh Bhan Wife: भाबीजी घर पर हैं में ढूंढते रहते हैं कुंवारी कन्या लेकिन असल जिंदगी में शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं ‘मलखान’, देखें तस्वीरें
भाबीजी घर पर हैं देखने के शौकीन हैं तो फिर मलखान को तो आप जानते ही होंगे. एक ऐसा किरदार जो जब जब स्क्रीन पर आता है तो लोग खूब हंसते हैं. हाय मोरी मईया जैसे डायलॉग बोलकर वो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
शो में मलखान अक्सर अपने लिए लड़की ढूंढते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में मलखान यानि दीपेश भान ना सिर्फ शादीशुदा हैं बल्कि एक बच्चे के पिता भी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2019 में दीपेश भान ने अपनी शादी की खबर से हर किसी को चौंका दिया था. उन्होंने पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर शादी की गुड न्यूज दी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
दीपेश भान की पत्नी बेहद ही खूबसूरत हैं. जिनकी तस्वीरें अक्सर दीपेश भान शेयर करते रहते हैं. हालांकि उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
दीपेश भान को भाबीजी घर पर हैं से खास पहचान मिली है. इससे पहले भी उन्होंने काम किया है लेकिन इस शो ने उनकी जिंदगी बना दी. आज घर घर में वो मलखान के नाम से जाने जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
दीपेश भान भले ही अभी परिवार के साथ मुंबई में रह रहे हों लेकिन वो मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और यहीं रहकर ही उन्होंन एनएसडी में एक्टिंग के गुर सीखे. (फोटो – सोशल मीडिया)
2019 में शादी करने के बाद एक साल पहले दीपेश भान के घर किलकारियां गूंजी थीं. जनवरी, 2021 में दीपेश और उनकी पत्नी माता - पिता बने. और फिलहाल मलखान अपने फादरहुड को इन्जॉय करना है. (फोटो – सोशल मीडिया)
पिछले 6 सालों से भाबीजी घर पर हैं में दीपेश भान इस किरदार में नजर आ रहे हैं और अपनी गजब की एक्टिंग से उन्होंने इसे आइकॉनिक बना दिया है. फीस की माने तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक एपिसोड के 25 हजार रुपए मिलते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)