बाहों में बाहें तेरी: एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह दिखे ऋतिक रोशन और सबा आजाद, एक पल के लिए नहीं छोड़ा हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद इंडस्ट्री के नए लव बर्ड्स हैं. दोनों इस वक्त एक दूसरे के प्यार में डूबे हैं और ये इजहार ए इश्क से इन्हें कोई परहेज़ नहीं.
आज इस जोड़े को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे. दोनों ने एक पल के लिए भी एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा.
व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस में ऋतिक तो कैजुएल लुक में सबा हमेशा की तरह स्टाइलिश दिखे. अपने रिश्ते को लेकर दोनों काफी क्लियर नजर आते हैं.
हाल ही में जिस तरह से सबा आजाद की नजदीकियां ऋतिक के परिवार संग बढ़ती हुई दिखी उससे साफ है कि दोनों का ये रिश्ता रोशन परिवार को भी मंजूर है.
दो महीने पहले अचानक ही ऋतिक रोशन सबा आजाद के साथ पब्लिकली स्पॉट किए गए. दोनों की बॉडी लैंग्वेज से ही ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि ऋतिक एक बार फिर प्यार में हैं.
तो क्या ऋतिक एक बार फिर जिंदगी को दूसरा मौका देने जा रहे हैं. क्या सुजैन के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद ऋतिक फिर से प्यार में हैं. कम से कम इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है.