Arbaaz Khan से तलाक के बाद जब खुश थीं Malaika Arora तो क्या था बेटे का रिएक्शन?
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी. 18 साल की शादी के बाद 2017 में इनका तलाक हो गया और राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गई.
अरबाज ने तलाक पर अरहान के रिएक्शन के बारे में बताते हुए कहा था, अरहान को भी उस वक्त पता था कि हमारी लाइफ में क्या चल रहा है. वह सारी परिस्थितियां अच्छे से भांप सकते थे. उन्हें बैठकर कुछ एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं पड़ी.
एक इंटरव्यू में मलाइका ने अरबाज से तलाक के बाद बेटे के रिएक्शन के बारे में जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि बेटे ने कहा था, .मॉम आपको खुश देखकर मैं बहुत खुश हूं.
अरहान के मलाइका के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है. पिछले दिनों इन तीनों को एक साथ लंच पर भी स्पॉट किया गया था.
अरबाज से तलाक के बाद मला इका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में आ गईं. इस बारे में उनके बेटे के रिएक्शन पर एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा था, अरहान ने कहा था-मैं बहुत खुश हूं कि अब सब पहले से खुश हैं और ईमानदार वातावरण में जी रहे हैं.
अरबाज जब चाहें अपने बेटे से मिल सकते हैं. तलाक के बाद अरबाज-मलाइका बेटे के लिए हर कदम पर साथ खड़े नजर आते हैं.
दोनों का एक बेटा भी है जिसकी तलाक के वक्त उम्र तकरीबन 12 साल थी. तलाक के बाद बेटे ही कस्टडी मलाइका के पास रही.