Photos: जाह्नवी कपूर को गाड़ी में ही बदलने पड़े कपड़े, ये तस्वीरें हो रही है वायरल
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 03:00 PM (IST)
फिल्म रूही की बात करें तो ये एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें जाह्नवी डबल रोल में नज़र आएंगी. उनका एक अवतार चुड़ैल 'रूही' का होगा जबकि दूसरा अवतार 'अफज़ा' का होगा. फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता हैं. इसमें जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा नजर आएंगे.