Holi 2021: वरुण धवन से लेकर काजल अग्रवाल तक, पार्टनर के साथ पहली होली 2021 मनाएंगे ये सेलेब्स
Bollywood Couples First Holi 2021 Celebration: अगले हफ्ते पूरा देश होली का त्यौहार सेलिब्रेट करेगा और इस त्यौहार के जश्न के लिए काफी जोरों पर तैयारियां कर रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के बीच इस त्यौहार को लेकर लेकर लोग सावधानियां बरतने के साथ-साथ काफी एक्साइटेड भी हैं. ये त्यौहार कई बॉलीवुड के नए कपल्स के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि वह अपना पहला होली का त्यौहार मनाएंगे.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को अलीबाग के एक मैन्शन में शादी की थी. इसमें उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. शादी के बाद ये वरुण और नताशा की पहली होली है.
पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले साल 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर व्बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत से शादी की. नेहा ने शादी के दौरान की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की थी. इसके बाद दोनों कई टीवी शो और जगहों पर एक साथ स्पॉट हुए. अब ये दोनों की पहली होली साथ में सेलिब्रेट करेंगे.
राणा दग्गुबाती ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज से अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान पिछले साल 8 अगस्त को शादी की. लॉकडाउन के दौरान ही राणा ने मिहीका के साथ रिलेशनशिप में रहने का खुलासा किया था. इस साल ये दोनों की पहली होली होगी.
एक्टर हरमन बवेजा ने गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी के साथ 21 मार्च को शादी की. इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. शादी के बाद हरमन और साशा की ये पहली होगी.
बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की ने बीते साल 30 अक्टूबर को बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी की. दोनों काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. ये काजल और गौतम की पहली होली है.