सलमान खान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, जानिए अब तक कौन-कौन से सितारे ले चुके हैं COVID-19 वैक्सीन की डोज
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. कल सलमान खान ने मुम्बई के लीलावती अस्पताल में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला डोज लिया. आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जो अब तक कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.
सैफ अली खान ने काफी पहले कोरोना वैक्सीन का डोज लिया.
सलमान खान के माता-पिता बहुत पहले ही वैक्सीन लगवा चुके हैं. कल सलमान खान भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे.
अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन लगवाई. उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए जानकारी दी.
अभिनेता और नेता परेश रावल भी ये डोज ले चुके हैं.
अभिनेत्री और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी भी वैक्सीन लगवा चुकी हैं. उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने कुछ दिनों पहले ये जानकारी दी कि उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है.
अभिनेता धर्मेंद्र भी वैक्सीन लगवा चुके हैं.
अभिनेता अनुपम खेर ने कुछ दिनों पहले ही डोज लिया.