Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर हुए थे ये एक्टर्स, अब हो चुके हैं शो से बाहर
ABP Live | 02 Dec 2021 09:52 PM (IST)
1
हिना खान इस शो में अक्षरा का किरदार निभाती थीं. साल 2016 में हिना ने खुद को शो से अलग कर लिया था.
2
अक्षरा के पति नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा भी शो से अलग हो चुके हैं. वह स्वास्थ्य कारणों से शो से अलग हुए थे.
3
शो में कीर्ति का रोल प्ले करने वालीं मोहिना कुमारी ने भी खुद को ये रिश्ता क्या कहलाता है से अलग कर लिया था. वह शादी के बाद एक्टिंग छोड़ चुकी हैं.
4
रोहन मेहरा शो में नक्श का रोल प्ले करते थे. हिना खान औऱ करण मेहरा के शो छोड़ने के बाद वह भी ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर हो गए थे.
5
शो में गायत्री का किरदार निभा रही थीं कांची सिंह. कांची रियल लाइफ में रोहन मेहरा की गर्लफ्रेंड हैं. रोहन के बाद उन्होंने भी शो छोड़ दिया था.