सोनी कुड़ी बनीं Hina Khan, मांग टीका, कानों में बालियां और हाथों में चूड़ियां पहन दिखाई दिलकश अदाएं
काफी समय से सोशल मीडिया पर हिना खान का मॉडर्न अवतार छाया हुआ है. कभी ब्लैक आउटफिट में तो कभी ग्रीन सूट में हिना ने खूब जलवा बिखेरा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
फैंस को भी हिना खान का ये अंदाज खूब भाया और उनकी इन पोस्ट पर उन्होंने खूब रिएक्ट किया और ढेर सारे कमेंट्स भी किए. लेकिन अब हिना खान मॉर्डन लुक छोड़ बन गई है देसी गर्ल. (फोटो – सोशल मीडिया)
जी हां...मांग में बड़ा सा टीका, कानों में बालियां और हाथों में चूड़ियां पहन हिना खान सोनी कुड़ी बनी हुई नजर आई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हिना खान इन लेटेस्ट तस्वीरों में लाल रंग के सूट में नजर आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उनकी अदाओं का जादू फिर एक बार फैंस पर चल रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वैसे हिना खान की यही तो खास बात है कि इंडियन हो या वेस्टर्न उन पर हर स्टाइल खिलकर आता है. और हर अंदाज महफिल लूट ही लेता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इन तस्वीरों को देखकर ये बात और भी सही साबित हो जाती है...चमचमाती साड़ी हो या शिमरी शॉर्ट ड्रेस हिना खान हर बार कमाल ही करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)