In Pics: हिमेश रेशमिया की पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, देखकर इस सिंगर को पहचान भी नहीं पाएंगे आप
इंडियन आइडल 12 के जज हिमेश रेशमिया फैंस को पिछले कई सालों से एंटरटेन करते हुए आ रहे हैं. उन्होंने अपने 20 साल के करियर में बतौर सिंगर, एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर लोगों को अट्रैक्ट किया है. वह आज इंडस्ट्री का काफी पॉपुलर चेहरा बन गए हैं. हाल में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हिमेश रेशमिया और दिग्गज सिंगर अल्का याग्निक की ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में हिमेश रेशमिया के लुक को देखकर फैंस चर्चा कर रहे हैं. हिमेश अब पहले से ज्यादा यंग दिखने लगे हैं.
हिमेश रेशमिया ने अपने 360 डिग्री ट्रांसफोर्मेशन किया है. हिमेश ने साल 1998 से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन सलमान खान की 'तेरे नाम' फिल्म म्यूजिक कंपोज करने से फेम मिला.
हिमेश रेशमिया ने अपने 360 डिग्री ट्रांसफोर्मेशन किया है. हिमेश ने साल 1998 से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन सलमान खान की 'तेरे नाम' फिल्म म्यूजिक कंपोज करने से फेम मिला.
हिमेश रेशमिया ने इमरान हाशमी स्टारर आशिक बनाया आपने से प्लैबैक सिंगिंग शुरू की. इसके बाद वह अपनी आप का सुरूर जैसी एल्बम लेकर आए.
हिमेश रेशमिया अब अपनी एक और नई एल्बम लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इतना ही वह जैसे पहले कैप पहन कर आते थे, उसी तरह कैप दिखाई देने वाले हैं.
हिमेश रेशमिया को आज जज, सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर-कंपोजर के तौर पर पसंद किया जाता है. उन्हें लोगों के बीच में इतना जाना जाता है कि हाल ही में इंडियन आइडल 12 के एक एपिसोड को उन्हें समर्पित किया गया था.