Sunny Leone Photos: फिट रहने के लिए सनी लियोनी ने चलाई 23 Km साइकिल, फैंस नहीं कर पा रहे यकीन, देखें तस्वीरें
लॉकडाउन के बाद सेलेब्स अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं. जहां कुछ सेलेब्स ने जिम जाना शुरु कर दिया है तो वहीं कुछ योगा कर रहे हैं. और कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इन दिनों साइकिल चलाकर फिट रहने की कोशिश में लगे हैं. आगे देखें तस्वीरें
ऐसे सितारों में सनी लियोनी का नाम सबसे ऊपर है जो पिछले कुछ दिनों से लगातार साइकिल चला रही हैं.
बीती रात बांद्रा में सनी लियोनी पति के साथ साइकिल चलाते हुए कैमरे में कैद हुईं.
उनके पति ने ये तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है और लिखा कि दोनों ने करीब दो घंटे तक साइकिल चलाई और 23 किलोमीटर कवर किया. ये जानकर फैंस यकीन नहीं कर पा रहे.
इससे पहले भी सनी लियोनी कई दिनों से 15 किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चला रही हैं.
सनी लियोनी और उनके पति के साथ उनके टीम के कुछ लोग भी मौजूद रहते हैं.
ये दोनों सितारे मास्क लगाकर घर से निकलते हैं.
ये तस्वीरें ऐसी हैं जो कि लोगों को मोटिवेट भी कर रही हैं. (Photos: Manav Mangalani)