सोनारिका भदौरिया से लेकर जन्नत ज़ुबैर तक, इन सितारों ने स्क्रीन पर बोल्ड और इंटिमेट सीन करने से इंकार कर दिया
सुपरस्टार सलमान खान का एक उसूल है कि वो स्क्रीन पर इंटिमेट सीन्स नहीं करेंगे. हाल ही में Jijaji Chhat Par Koi Hai की लीडिंग एक्ट्रेस हिबा नवाब ने भी कहा कि वो ना कभी बिकिनी पहनेंगी और ना ही बोल्ड सीन्स करेंगी. आज आपको बता रहे हैं टीवी दुनिया के ऐसे ही सितारों के बारे में जिन्होंने स्क्रीन पर हॉट और बोल्ड सीन देने से इंकार कर दिया.
सोनारिका भदौरिया को भूले नहीं होंगे आप. सीरियल देवों के देव-महादेव में सोनारिका ने पार्वती का रोल किया था और सबका मन मोह लिया था. इस एक्ट्रेस ने भी स्क्रीन पर इंटिमेट सीन करने से इंकार कर दिया था.
अफसर बिटिया में नज़र आ चुकी Mitaali Nag ने भी ऐसे सीन्स से इंकार कर दिया था. मिताली ने कहा था कि वो बिकिनी या छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी. एक्ट्रेस का मानना है कि सिर्फ ऐसे कपड़े पहनने से कोई खूबसूरत नहीं हो जाता.
टीवी के हैंडसम Vivian Dsena हमेशा नो-किसिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं. उनका मानना कि सिर्फ ऐसे सीन्स करने से कोई चीज सफल नहीं होती है.
Jijaji Chhat Par Koi Hai सीरियल में लीडिंग रोल कर रही हिबा नवाब ने कहा है कि वो अपनी संस्कृति को फॉलो करेंगी. हिबा ने कहा है कि वो रिविलिंग कपड़े नहीं पहनेंगी और ना ही इंटिमेट सीन्स करेंगी. हिबा ने बताया है कि इस वजह से वो वेब सीरिज वैगरह नहीं कर पा रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी अपने को-स्टार Ritvik Arora के साथ सीरियल में इंटिमेट सीन देने से इंकार कर दिया था. उनकी मां ने इस बात का खुलासा बाद में किया था. मेकर्स पर कई इल्जाम भी लगाए थे.
टीवी एक्टर इकबाल खान का कहना है कि हर उम्र के लोग टीवी देखते हैं इसलिए वो कोशिश करते हैं कि ऐसे सीन्स ना करें जिन्हें देखकर कोई असहज हो जाए.