धर्मेंद्र को अपनी बेटी से दूर रखना चाहते थे कि हेमा मालिनी के पिता, करते थे ऐसी मजेदार हरकतें
बॉलीवुड में दशकों तक राज करने वालीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी अब राजनीति का बड़ा नाम बन चुकी हैं. वह यूपी में मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद भी हैं. हेमा मालिनी ने एक्टर धर्मेंद्र से शादी की है. दोनों की दो बेटियां हैं.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने लव मैरिज की थी. वैसे हेमा मालिनी के पिता शुरुआत में इस रिश्ते के खिलाफ थे. वह नहीं चाहते थें कि धर्मेंद्र उनकी बेटी के ज्यादा करीब आएं. ये बात खुद हेमा मालिनी ने बताई थी.
हेमा मालिनी ने बताया था कि जब उनके पिता को पता चला कि वह और धर्मेंद्र एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं तो वह उनके साथ फिल्म के सेट पर भी पहुंच जाया करते थे. पहले सिर्फ उनकी मां ही सेट पर जाया करती थीं.
हेमा मालिनी ने कहा था कि 'मेरे पिता उस वक्त नहीं चाहते थे कि मैं धर्मेंद्र के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करूं.'
हेमा मालिनी ने एक मजेदार किस्सा बताया था. उन्होंने कहा था कि, 'मुझे याद है जब हम कार में जाते थे, तो मेरे पिता तुरंत मेरे बाजू वाली सीट पर बैठ जाते थे. ताकि धर्मेंद्र वहां न बैठें. लेकिन धरम जी भी कम नहीं थे, वो दूसरे बाजू की सीट पर बैठ जाते थे.'
धर्मेंद्र हेमा मालिनी संग रिलेशनशिप में आने से पहले ही शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, पहली शादी से धर्मेंद्र को चार बच्चे हैं.
हेमा मालिनी से शादी के लिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी से डिवोर्स नहीं लिया था. हेमा से शादी के बाद भी धर्मेंद्र ही अपने पहले परिवार के मुखिया रहे.