Disha Parmar से Rubina Dilaik तक, इन 5 कलाकारों ने 2021 में की टीवी पर दमदार वापसी
Disha Parmar:दिशा परमार, जिन्होंने नकुल मेहता के साथ 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' के साथ टीवी पर शुरुआत की थी. वो 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य के साथ अपनी शादी के कारण फिर से सुर्खियों में आ गईं थीं. उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की.
Nakuul Mehta:'इश्कबाज़' फेम एक्टर नकुल मेहता लंबे ब्रेक के बाद 'बड़े अच्छे लगते हैं' 2 में राम कपूर के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. उन्हें साल 2017 के बाद से टीवी पर नहीं देखा गया था. वहीं, इन दिनों नकुल बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीज़न में अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीत रहे हैं.
Pooja Gor:लंबे समय से टीवी से गायब 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' फेम पूजा गौर ने शो के दूसरे सीजन से वापसी की है. उन्हें साल 2015 में एक ;नई उम्मीद-रोशनी; में अपने किरदार के लिए याद किया जाता है.
Rubina Dilaik:'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलाइक ने रियलिटी शो जीतने के बार खूब लोकप्रियता हासिल की. टीवी शो 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में उन्होंने 'सौम्या' के किरदार के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की. उन्होंने इससे पहले साल 2020 में जेनरेशन लीप की वजह से शो छोड़ दिया था. यह शो कुछ महीने पहले ऑफ एयर हो गया था.
Jay Soni: जय सोनी, जिन्हें ;ससुराल गेंदा फूल; में ईशान कश्यप के रूप में खूब प्यार किया गया था, वह भी वापस आ चुके हैं. इसी शो के दूसरे सीजन में उन्होंने उसी भूमिका में वापसी की है.