बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं Harbhajan Singh की पत्नी Geeta Basra तो जिम के बाहर नज़र आईं Rakhi Sawant, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के कई सेलेब्स मुंबई में विभिन्न जगहों पर स्पॉट किए गए. इनमें गीता बसरा, हरभजन सिंह, राखी सावंत, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और पूजा हेगड़े जैसे सेलिब्रिटीज शामिल हैं.
क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी प्रेग्नेंट वाइफ गीता बसरा के साथ मुंबई के खार इलाके में नज़र आए. वह एक क्लिनिक में आए हुए थे. इस दौरान बेटी हीर हिनाया भी उनके साथ थी.
ग्रे टाइट ड्रेस में गीता बसरा ने अपना बेबी बम्प दिखाया. इस साल की शुरुआत में गीता ने खुलासा किया था कि वह जुलाई तक दूसरी बार मां बन जाएंगी.
गीता ने हरभजन से अक्टूबर 2015 में शादी की थी. गीता ने दिल दिया है, सेकंड हैंड हसबैंड समेत कुछ फिल्मों में काम किया है.
आइटम गर्ल और बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत एक जिम के बाहर स्पॉट हुईं. रेड टॉप और ब्लू जींस में राखी का लुक कूल था. उन्होंने ब्लैक शूज पहने हुए थे और हाई पोनीटेल बनाई हुई थी.
हमेशा की तरह राखी मस्ती मज़ाक के मूड में नज़र आईं. एक इंटरव्यू में राखी ने बिग बॉस 15 में जाने की इच्छा जताई है.
सारा अली खान भी एक जिम के बाहर नज़र आईं. वह ग्रे टॉप और रेड शॉर्ट्स पहनी हुई थीं और पिंक बैग कैरी किया हुआ था.
रकुलप्रीत सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं. रकुल ने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू डेनिम, ब्लैक हैंड बैग और ब्लैक सनग्लासेस के साथ ब्लैक मास्क लगाया हुआ था.
पूजा हेगड़े मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में नज़र आईं. वह ब्लू डेनिम और रेड वाइट स्ट्राइप टॉप पहने हुई थीं.