Alia Bhatt और Ranbir Kapoor शादी से पहले बांद्रा में बनवा रहे हैं नया आशियाना? अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में मां नीतू कपूर के साथ हुए स्पॉट
लगता है दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे हैं और इसीलिए तैयार किया जा रहा है ये नया आशियाना जिसका निर्माण हो रहा है बांद्रा में. आज नीतू, रणबीर और आलिया तीनों ही अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर स्पॉट हुए
वहीं अब दोनों अपने प्यार का खुलकर इज़हार कर चुके हैं. आलिया कपूर परिवार के हर सुख और दुख के मौके पर रणबीर के साथ खड़ी हुईं नज़र आती हैं.
ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरु होने के बाद से ही दोनों के इश्क के चर्चे सामने आने लगे थे. धीरे धीरे इन बातों को और भी हवा मिलती गई और दोनों ने कभी इनसे इंकार भी नहीं किया.
इस दौरान तीनों ही काफी कैजुअल लुक में थे. रणबीर ब्लू- ब्लैक स्ट्रैप शर्ट और कैजुअल पैंट में दिखे तो वहीं आलिया व्हाइट लूज़ शर्ट और शॉर्ट में नज़र आईं.
इस दौरान तीनों ने घर में एंट्री ली और बारीकी से हर चीज़ का जायज़ा लिया. लगता है रणबीर और आलिया अपने नए घर को मिलकर सजाना चाहते हैं और रणबीर भी आलिया को अपने हर फैसले में शामिल करते हैं.
वहीं वो इस रिश्ते को लेकर काफी आगे तक की प्लानिंग कर रहे हैं. आज जिस तरह आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नीतू कपूर के बांद्रा में बन रहे नए घर को देखने के लिए पहुंचीं उससे तो ये बात पूरी तरह साफ हो चुकी है.
आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) दोनों रिलेशन में हैं ये बात अब कोई राज़ नहीं है बल्कि जिस तरह से अब दोनों खुलकर साथ में नज़र आते हैं, इससे साफ है कि दोनों एक दूसरे के प्यार मेंं हैं.