Urmila Matondkar से लेकर Saif Ali Khan के जीजू तक, इन कलाकारों ने बतौर Child Artist आज़माया था बॉलीवुड में हाथ
आमिर खान - 1970 में रिलीज़ हुई यादों की बारात तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान नज़र आए थे वो भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट. 1988 में उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर हीरो डेब्यू किया और उनका जलवा आज तक छाया हुआ है. (source - social media)
ऋतिक रोशन - सभी को लगता है कि ऋतिक रोशन ने 2000 में रिलीज़ कहो ना प्यार है में पहली बार कैमरा फेस किया था लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि जब वो काफी छोटे थे तभी फिल्म आशा में नज़र आए थे जो 1980 में रिलीज़ हुई थी. (source - social media)
आफताब शिवदसानी - श्रीदेवी और अनिल कपूर स्टारर मिस्टर इंडिया के ढेर सारे बच्चों में से एक आफताब शिवदसानी थे. जिन्होंने इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. 1999 में उन्होंने मस्त फिल्म से असल करियर की शुरुआत की. (source - social media)
कुणाल खेमू - सैफ अली खान के जीजा बन चुके कुणाल खेमू ने बचपन में कई फिल्मों में काम किया. राजा हिंदुस्तानी, हम है राही प्यार के, ज़ख्म और भाई जैसी कई फिल्मों में कुणाल नज़र आ चुके हैं. जिनमें उन्होंने इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया है. वहीं आज भी कुणाल इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. हाल ही में उनकी लूटकेस रिलीज़ हुई थी जो लोगों को काफी पसंद आई. (source - social media)
संजय दत्त - जी हां….नाम जानकर हैरानी होगी लेकिन संजय दत्त भी इस लिस्ट में शुमार हैं जो रेशमा और शेरा नाम की फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आए थे. फिल्म में उनका किरदार भी मज़ेदार था वो कव्वाली गाने वाले लड़के के रोल में दिखे थे. (source - social media)
उर्मिला मातोंडकर - 1983 में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी की फिल्म मासूम रिलीज़ हुई थी जिसमें रंगीला गर्ल उर्मिला चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नज़र आई थीं. फिल्म की कहानी काफी खूबसूरत थी और उर्मिला को भी इसमें काफी पसंद किया गया था. वहीं जब उर्मिला बड़ी हुईं तो उन्होंने बतौर हीरोईन इंडस्ट्री में एंट्री ली और छा गईं. (source - social media)
बॉबी देओल - हाल ही में आश्रम वेब सीरीज़ को लेकर बेस्ट एक्ट्रेस का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीत चुके बॉबी देओल ने भी बचपने में ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. वो अपने पिता और इंडस्ट्री के सुपरस्टार धर्मेंद्र की धर्मवीर फिल्म में नज़र आए थे. इसके बाद उन्होंने बरसात फिल्म से इंडस्ट्री में बतौर हीरो डेब्यू किया. (source - social media)
रेखा - अभिनेत्री रेखा भी उन्हीं सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने काफी छोटी उम्र में ही एक्टिंग शुरु कर दी थी. लेकिन बॉलीवुड में नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में. वो तब साउथ की फिल्मों में काम करती थीं. काफी समय बाद उन्होंने सावन भादो ने इंडस्ट्री में एंट्री ली और पहली फिल्म से ही छा गईं. (source - social media)