Kapil Sharma से लेकर Kiku Sharda तक, मिलिए The Kapil Sharma Show के स्टार्स के रियल लाइफ पार्टनर्स से
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के चलते आज घर-घर में फेमस हैं. शो का कांसेप्ट कुछ ऐसा है कि हर बार इसमें नए-नए स्टार्स और उनसे जुड़े किस्से तो सुनने को मिलते ही हैं. साथ ही कई ऐसे लाइटर मोमेंट्स भी होते हैं जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. बहरहाल, आज हम आपको इस शो के किसी अपकमिंग एपिसोड का नहीं बल्कि इसकी स्टार कास्ट के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
कपिल शर्मा: शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अपनी दोस्त रहीं गिन्नी चतरथ से शादी की है. यह शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी. आपको बता दें कि शादी के सालभर बाद ही 2019 में कपिल के घर बेटी अनायरा का जन्म हुआ. वहीं, इसी साल गिन्नी और कपिल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं.
कीकू शारदा: कॉमेडियन कीकू शारदा की शादी प्रियंका शारदा से साल 2000 में हुई थी. कीकू के दो बच्चे आर्यन और शौर्य हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीकू की वाइफ प्रियंका को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है, इसलिए वो मीडिया से अक्सर दूरी बनाए रखती हैं.
भारती सिंह: कॉमेडियन भारती सिंह की शादी राइटर हर्ष लिंबाचिया से हुई है. आपको बता दें कि भारती और हर्ष की मुलाकात कॉमेडी सर्कस के सेट्स पर हुई थी. कहते हैं कि हर्ष लिंबाचिया ही भारती के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम करते थे. भारती और हर्ष ने साल 2017 में सात फेरे लिए थे.
कृष्णा अभिषेक: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की शादी कश्मीरा शाह से हुई है जो पेशे से एक्टर और फिल्ममेकर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों को साल 2006 में आई फिल्म ‘और पप्पू पास हो गया’ की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था. खबरों की मानें तो साल 2013 में इन्होंने गुपचुप शादी कर ली थी.
अर्चना पूरन सिंह: ‘द कपिल शर्मा शो’ की जज अर्चना पूरन सिंह की शादी एक्टर परमीत सेठी से साल 1992 में हुई थी. आपको बता दें कि अर्चना और परमीत दोनों ही ग्लैमर जगत का बड़ा नाम हैं.