Govinda से लेकर Bobby Deol तक, करियर की दूसरी पारी शुरु करने में इन एक्टर्स की Salman Khan ने की है मदद
अश्मित पटेल(Aishmit Patel) - अमीषा पटे के भाई अश्मित पटेल अपने करियर के शुरुआती दौर में कई फिल्मों में नज़र आए लेकिन फिर वो अचानक फिल्मों से गायब हो गए. आखिरकार सलमान खान इनके लिए भी मसीहा साबित हुए जिन्होंने अश्मित को जय हो में काम करने का मौका दिया.
अरमान कोहली(Armaan Kohli) - बिग बॉस में अरमान कोहली का नाम काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी के साथ खूब जोड़ा गया था. वहीं जब ये सीज़न खत्म हुआ तो उसके बाद अरमान कोहली को सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में देखा गया. और उनके काम को सराहा भी गया.
बॉबी देओल(Bobby Deol) - सोल्जर, बरसात, हमराज़ जैसी बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को देने वाले बॉबी देओल कुछ सालों पहले इंडस्ट्री से लगभग गायब ही हो चुके थे. लेकिन सलमान खान की रेस 3 ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया. और आज वो आश्रम जैसी वेब सीरीज़ से बड़ा धमाका कर चुके हैं.
गोविंदा(govinda) - एक दौर था जब गोविंदा की फिल्मों की तूती बोलती थी. लेकिन 2000 की शुरुआत के साथ ही गोविंदा का करियर नीचे जाने लगा. कई सालों तक वो घर में भी बैठे लेकिन पार्टनर से सलमान खान ने गोविंदा की वापसी कराई और इस फिल्म के बाद उन्हें फिर से काम मिलने लगा. वो अक्षय कुमार के साथ भागमभाग जैसी फिल्म में भी नज़र आए.
कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) - जी हां...इस लिस्ट में कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है. अपने करियर के शुरुआती दौर में भी उन्होंने सलमान के साथ कई फिल्में कीं और वो हिट हो गईं लेकिन कुछ समय बाद उनके सामने भी कुछ खराब दौर आया. नतीजा एक बार फिर सलमान ने उनका हाथ थामा और उन्हें ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ जैसी फिल्मों से फिर से हिट करा दिया.
नील नितिन मुकेश(Neil nitin mukesh) - ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नील नितिन मुकेश ने सलमान खान के भाई का रोल निभाया था. ये सलमान के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसमें उन्होंने नील नितिन को काफी अहम रोल दिया. और इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में वापसी से काफी मदद मिली.